हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 PM - हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश (Union Budget 2022) किया है, उसमें वाइब्रेंट विलेज योजना की घोषणा की है. एक फरवरी यानि आज से बिलासपुर शहर में नियमों की अवहेलना करने वालों को ऑटोमेटिक चालान कट जाएंगे. वहीं, उक्त समय पर ही लोगों को अपने चालान सहित जानकारी फोन (ITMS installed in Bilaspur) पर उपलब्ध हो जाएगी. प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने आम बजट 2022 (UNION BUDGET 2022) की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस बजट से आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और डिजिटल तकनीक से विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. पढ़ें शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Feb 1, 2022, 7:05 PM IST

बजट में वाइब्रेंट विलेज योजना का ऐलान, हिमाचल में चीन से लगती सीमा के गांवों तक पहुंचेगा विकास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश (Union Budget 2022) किया है, उसमें वाइब्रेंट विलेज योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर भारत में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगे हुए क्षेत्रों के विकास पर फोकस किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने इस योजना के प्रस्ताव का स्वागत किया है.

सोलंग नाला में अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता सम्पन्न, डीसी ने सम्मानित किए विजेता खिलाड़ी

स्की हिमालयाज द्वारा आयोजित विश्व विख्यात सोलंग नाला (skiing and snowboard competition in kullu) की ढलान पर दो दिवसीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत हुए.

एचपीयू पीजी परिणाम को लेकर एबीवीपी ने किया अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का घेराव, दी ये चेतावनी

एबीवीपी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित न करने पर मंगलवार को अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक का घेराव (ABVP gheraoed Additional Controller of Examinations) किया. इस दौरान एचपीयू इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है. जिस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया, तो अधिकारियों को एचपीयू के अंदर नहीं आने दिया जाएगा.

गाड़ी चलाएं, लेकिन जरा ध्यान से! बिलासपुर में ITMS ट्रायल बेस में 937 लोगों ने तोड़े Rule, चालान का मैसेज फोन पर तुरंत आएगा

एक फरवरी यानि आज से बिलासपुर शहर में नियमों की अवहेलना करने वालों को ऑटोमेटिक चालान कट जाएंगे. वहीं, उक्त समय पर ही लोगों को अपने चालान सहित जानकारी फोन (ITMS installed in Bilaspur) पर उपलब्ध हो जाएगी. 10 दिन तक पुलिस ने इस आधुनिक सिस्टम को ट्रायल बेस पर शुरू किया था. जिसमें बिलासपुर शहर में 937 लोगों ने नियमों की अवहेलना की है, जो कैमरे में कैद किए गए हैं.

union budget 2022: कुल्लू के लोगों की प्रतिक्रिया, किसानों के लिए बजट को बताया फायदेमंद

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (union budget 2022) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश कर दिया है, जिसको लेकर देश भर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कोई बजट से खुश है तो कोई निराश. कोई बजट को फायदेमंद बता रहा है तो कोई इसे निराशाजनक करार दे रहा है. ऐसे में जिला कुल्लू के स्थानीय लोगों ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बजट को जनता के हित में बताया है.

हिमाचल भाजपा ने केंद्रीय बजट को सराहा, इन योजनाओं को बताया लाभकारी

केंद्रीय बजट पर हिमाचल भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों और युवाओं का ध्यान भी रखा गया है. जबकि, इस बजट से देश की आर्थिकी मजबूत होगी.

UNION BUDGET 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने की आम बजट की सराहाना, बोले- मजबूत होगा आधारभूत ढांचा

प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने आम बजट 2022 (UNION BUDGET 2022) की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस बजट से आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और डिजिटल तकनीक से विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 'वाइब्रेंट विलेज' नाम से एक नई योजना आरम्भ करने का प्रस्ताव भी स्वागत योग्य है. क्योंकि इससे प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री का पहाड़ी राज्यों में रोप-वे बनाने के लिए केंद्रीय सहायता से एक नई योजना पर्वतमाला आरम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया.

हिमाचल को कुछ नहीं दिला पाए जेपी नड्डा और अनुराग, केंद्रीय बजट ने किया लोगों को निराश : नरेश चौहान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को बजट पेश किया. लेकिन हिमाचल कांग्रेस ने इस बजट को निराशाजनक करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि इस बजट में हिमाचल को कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने निशाना साधते हुए (HP Congress reaction on Budget) कहा कि प्रदेश के दो बड़े नेता इस समय दिल्ली में है. जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि ये दोनों नेता भी हिमाचल के लिए बजट में (Naresh Chauhan target BJP) घोषणाएं नहीं करवा पाए और न ही कोई मदद दिला पाए है.

Vijay Singh Mankotia in Dharamsala: शराब माफिया के आगे जयराम सरकार बिकी हुई है: विजय सिंह मनकोटिया

धर्मशाला में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल किया है कि प्रदेश में कितने माफिया काम कर रहे हैं. विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि आज (Vijay Singh Mankotia in Dharamsala) पूरे देश में जहरीली शराब के (Mandi Poisonous Liquor Case) कारण हुई मौतों से हिमाचल का नाम बदनाम हो चुका है. ऐसा लगता है कि शराब माफिया के आगे जयराम सरकार बिकी हुई है.

सोलन के व्यापारी बोले: आम बजट से छोटे व्यापारियों को नहीं मिली कोई राहत, अब हिमाचल बजट पर टिकी नजर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा आज आम बजट पेश किया गया है. जिसको लेकर सोलन के व्यापारी भी इस आम बजट से कहीं ना कहीं नाखुश दिखाई दिए. हालांकि व्यापारियों का यह कहना है कि आने वाले हिमाचल बजट (Himachal budget 2022) से व्यापारी को खास उम्मीद है, क्योंकि व्यापारी हिमाचल सरकार का एक अंग है. सोलन के व्यापारी कुशल जेठी, कुलवंत सिंह, विजय दुग्गल व सतीश वर्मा ने बताया कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट पेश किया गया, लेकिन इस बजट में कुछ भी खास नहीं है

ये भी पढे़ं: Union Budget 2022: बजट में 3T का नहीं रखा गया ख्याल, हिमाचल को मिलना चाहिए था रेल विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details