हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in Himachal) का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद हिमाचल के पहाड़ी हिस्सों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया (fresh snowfall in shimla) है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Feb 3, 2022, 3:05 PM IST

कैसा हो हिमाचल सरकार का बजट, आप भी 15 फरवरी तक दे सकते हैं सुझाव

राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बजट के लिए सुझाव 15 फरवरी तक budgetidea.hp@gmail.com पर ई-मेल किए जा सकते हैं. इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है.

बर्फबारी देख होटलों से बाहर निकले सैलानी, माल रोड मनाली पर खुशी से झूम उठे पर्यटक

मौसम का बिगड़ा मिजाज जहां स्थानीय लोगों की दुश्वारियों बढ़ा रहा है, वहीं देश के कोने कोने से मनाली पहुंचे पर्यटकों की बर्फ देखने की मन की मुराद पूरी हो गई है. बर्फ के बीच सैलानी खूब मस्ती कर (Tourists enjoying snowfall in Manali) रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं.

प्रदेश में एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थाई नीति तैयार करे सरकार: डॉ. मामराज पुंडीर

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर (Mamraj Pundir press conference in Kullu) ने गुरुवार को कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश के 1882 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों ओर 732 उच्च विद्यालयों में उन देश भक्तों को नमन करेगा, जिन्होंने राष्ट्र को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की परवाह नहीं की.

हिमाचल में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, दूर दराज से आईजीएमसी पहुंचे मरीजों की बढ़ी परेशानी

लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर हिमाचल में नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की दूसरे दिन भी सांकेतिक पेन डाउन हड़ताल (NHM EMPLOYEES STRIKE IN IGMC) जारी है. जिसके कारण राजधानी शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे दर्जनों मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, एनएचएम कर्मचारियों ने 6 फरवरी तक हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. जिसके चलते मरीजों की समस्या और अधिक बढ़ (Patients face problem in igmc) सकती है.

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in Himachal) का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद हिमाचल के पहाड़ी हिस्सों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया (fresh snowfall in shimla) है.

कुल्लू में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जिला कुल्लू में बर्फबारी और बारिश का दौर (Snowfall and rain in Kullu) जारी है. मौसम खराब होने की वजह से एक बार फिर हालात असमान्य हो गए हैं. वहीं, प्रशासन की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.

जज्बा: मंडी में छात्रों के वैक्सीनेशन के लिए बर्फ में 6 किमी पैदल चली हेल्थ वर्कर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर किया वीडियो

मंडी जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज (covid vaccination in mandi) देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी कठिनाइयों भरे रास्तों पर चलने से पीछे नहीं हट रही हैं. इसका एक वीडियो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

हिमाचल को अपना दूसरा घर मामने वाले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi on Himachal) हिमाचल का जिक्र करना कभी नहीं भूलते. चाहे पीएम मोदी के भाषण हों या फिर उनके दौरे, पीएम कई बार हिमाचल और हिमाचल से जुड़ी चीजों का जीक्र कर चुके हैं. इतना ही नहीं, पीएम ने अपने विदेश दौरों को दौरान भी कई बार हिमाचल की ब्रांडिंग की है. उन्होंने अमेरिका दौरे के दौरान भी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को हिमाचल से जुड़े तोहफे भेंट किए थे. इस खबर में भी हम आपको कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताएंगे.


शिमला में बर्फबारी के बीच रिज मैदान पर सैलानियों ने की खूब मस्ती

पहाड़ों की रानी शिमला ने एक बार फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है. राजधानी शिमला (snow in shimla) में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी देख पर्यटक भी काफी खुश नजर आए. बर्फ के बीच रिज मैदान पर सैलानियों ने खूब मस्ती की.

हिमाचल में बड़ा हादसा: सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में कार (road accident in sundernagar) के खाई में गिर जाने (car falls into ditch in Sundernagar) से चार लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे में मरने वाले सभी एक ही गांव के निवासी थे. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें:चंबा में फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details