हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - पंचायत चुनाव

हिमाचल में निर्विरोध चुने जाने वाली पंचायतों को सरकार की तरफ से दस लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती है. अमेरिकी कांग्रेस ने तिब्बत और धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित किया है. देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी हाल ही में 103 साल के हुए हैं और वे पंचायत चुनाव-2020 में मतदान करने को तैयार हैं. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

By

Published : Dec 22, 2020, 5:06 PM IST

चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

हिमाचल प्रदेश में ग्राम संसद चुनने के लिए जनता में उत्साह का माहौल है. यदि जनता चाहे तो एक झटके में उनकी पंचायत लखपति बन सकती है. हिमाचल में निर्विरोध चुने जाने वाली पंचायतों को सरकार की तरफ से दस लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती है.

निर्वासित तिब्बती समुदाय की केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन ने अमेरिका में पारित किया विधेयक

अमेरिकी कांग्रेस ने तिब्बत और धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित किया है. वर्ष समाप्त होने से पहले यह चीन के लिए स्पष्ट संदेश है. निर्वासित तिब्बतियों के प्रधानमंत्री डाॅक्‍टर लोबसांग सांग्‍ये सहित यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस और सीनेट के अधिकांश नेताओं का आभार व्यक्त किया है.

धर्मशाला में बीमार सास से मिले बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री मुंबई को लौट गए. वह अस्वस्थ चल रही अपनी सास का हाल पूछने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. मैक्‍लोडगंज के नामी व्‍यवसायी बूटा राम का परिवार जॉन अब्राहिम का ससुराल है. वहीं, जॉन अब्राहम की सास फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में उपचाराधीन हैं.

पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी

हिमाचल प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, इसको लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है. हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि पंचायत चुनावों में सीधे तौर पर हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी मैदान में प्रत्याशी नहीं उतारेगी लेकिन ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले लोगों को समर्थन दिया जाएगा.

आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी 103 उम्र में मतदान को फिर तैयार

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी हाल ही में 103 साल के हुए हैं और वे पंचायत चुनाव-2020 में मतदान करने को तैयार हैं. भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी ने 25 अक्टूबर 1952 में पहली बार मतदान करने के बाद आज तक कोई भी चुनाव मिस नहीं किया है.

पंचायत चुनाव: यहां माइनस 20 डिग्री में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में प्रशासन की ओर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्पीति घाटी में तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे हालात में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

फेसबुक पर यारी, पड़ सकती है भारी...महंगे गिफ्ट का लालच देकर आपको ठगने की है तैयारी

साइबर ठग इन दिनों सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं और फिर गिफ्ट से लेकर ऑफर या डिस्काउंट जैसे लालच देते हैं. जिसके बदल साइबर ठग आपसे रूपयों की मांग करते हैं. ये ठगी इतने शातिराना अंदाज में की जाती है कि पीड़ित को ठगी होने के बाद इसका अंदाजा होता है. इसलिए साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने ठगी करने वालों से बचें और आपके बैंक खाते की डिटेल से लेकर रुपये मांगने वालों से सावधान रहें.

कुल्लू: 3.48 लाख लोगों तक पहुंचा हिम सुरक्षा अभियान

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तेगू बेहड़ कोविड केयर सेंटर में कुल 304 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए, जिनमें 278 लक्षणयुक्त थे. वेंटिलेशन में कोई भी मरीज नहीं रहा. गोविंद ठाकुर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने अवगत करवाया कि जिला में हिम सुरक्षा में 73 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है.

शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, पहाड़ों से मैदानों तक ठंड का कहर

शिमला में पिछले कुछ दिनों से साफ चल रहा है. सोमवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहा. वहीं, मंगलवार सुबह हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र लाहौल- स्पीति, किन्नौर के इलाके में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्र में हिमपात होने की भी संभावना है. इसकी जानकारी मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मौसम साफ रहा. वहीं, आगे आने वाले दिनों में 26 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ ही बना रहेगा.

करसोग में ग्रामीणों ने किया ऐलान, पुल नहीं तो वोट नहीं

करसोग उपमंडल के तवा और लंबीधार की जनता ने ऐलान किया है कि जब तक सुंगल नामक स्थान पर पुल नहीं लगाया जाता है. वे वोट नहीं देंगे. ऐसे में जो भी उम्मीदवार उनकी इस वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगा, उसी को वोट और सपोर्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details