हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - top 10 news of himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तीसरी से सातवीं कक्षा तक स्कूल 10 नवंबर से खुलेंगे. वहीं, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 15 नवंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं, आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने के फैसले पर एजुकेशन हब हमीरपुर में अभिभावकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की खबरें...

himachal pradesh top news
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Nov 8, 2021, 7:00 PM IST

कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

हिमाचल प्रदेश में तीसरी से सातवीं कक्षा तक स्कूल 10 नवंबर से खुलेंगे. वहीं, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 15 नवंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं, आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी. वहीं, प्रदेश में अब सभी बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. साथ, कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि आगामी 21 नवंबर से जनमंच के आयोजन किए जाएंगे.

छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से पहले किस बात का रखना होगा ख्याल, जानें चाइल्ड विशेषज्ञों से

न तो बच्चों की वैक्सीनेशन हुई है और न ही अभी कोरोना का खतरा टला है. लेकिन हिमाचल सरकार ने छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाने का फैसला ले लिया है. ऐसे में सरकार के फैसले के बाद अभिभावकों को भी चिंता सता रही है कि क्या उनके बच्चे स्कूल जाकर सुरक्षित हैं या नहीं. खैर सरकार ने तो फैसला ले लिया है लेकिन अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के सामने एक बड़ी चुनौती है कि बच्चों को कोरोना से कैसे बचाया जाए. वहीं इस संबंध में ईटीवी भारत ने आईजीएमसी के चिल्ड्रन ओपीडी मे विशेषज्ञ डॉक्टरों से बात की और उनसे जाना की बच्चों को कोरोना से कैसे बचाया जा सकता है.

हिमाचल में छोटे बच्चों के स्कूल खोलने के फैसले पर बोले अभिभावक- अभी और किया जा सकता था इंतजार

हिमाचल प्रदेश में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने के फैसले पर एजुकेशन हब हमीरपुर में अभिभावकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ अभिभावकों को कहना है कि सरकार को इस फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए. वहीं, कुछ अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे सही तरीके से पढ़ नहीं रहे हैं. अब स्कूल में बच्चे सही तरीके से पढ़ाई करेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में CM जयराम के न आने से कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री रखें बड़ा दिल

कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह (Oath ceremony) में मुख्यमंत्री के उपस्थित न होने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये रवैया गलत है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बड़ा दिल रखना चाहिए था और नए विधायकों से इस मौके पर मिलने आना चाहिए था.

हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, अभिभावकों ने सरकार से की ये मांग

कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की 10 नवंबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. कैबिनेट बैठक में 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला लिया गया है. वहीं, कुल्लू में अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से प्रदेश में बच्चों के लिए कक्षाएं स्कूलों में नहीं लग पा रही थी. अब बच्चे नियमित तौर से स्कूल जा सकेंगे. इसके शाथ ही उन्होंने छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन लगाने की अपील की.

इंडिया पोस्ट भर्ती 2021: हिमाचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल के लिए भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन भर्तियों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर किए जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है.

मंडी: हिमाचल डेंटल कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

मंडी जिले के सुंदरनगर में हिमाचल डेंटल कॉलेज कर्मचारी संघ ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. संघ के प्रधानस राजेश कुमार का कहना है कि 20-25 साल डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों को अपनी सेवा देते हुए बीत गई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के वेतन में ना तो वृद्धि की गई है. सिर्फ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.

ऐतिहासिक गांव मलाणा को फिर से स्थापित करे सरकार: धनीराम चौहान

पिछले कुछ दिनों पहले प्राचीन लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुनिया में मशहूर कुल्लू के मलाणा गांव में भीषण अग्निकांड में कई घर राख हो गए थे. ऐसे में अब पुजारी कल्याण संघ के अध्यक्ष धनीराम चौहान ने सरकार से गांव दोबारा स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ मकान राख नहीं हुए बल्कि यहां की धार्मिक धरोहर व पुरातन शैली भी धुआं हो गई.

कांगणीधार में बन रहे देव संस्कृति सदन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, जनता को जल्द किया जाएगा समर्पित

मंडी शहर में बन रहे देव संस्कृति सदन (Dev Sanskriti Sadan) के भव्य भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. बता दें कि इस भवन की देखरेख भाषा एवं संस्कृति विभाग (Language and Culture Department) द्वारा जबकि इसका निर्माण लोकनिर्माण विभाग (Public Works Department) के द्वारा करवाया जा रहा है. भवन के बनने से यहां पर धार्मिक, सांस्कृतिक और महाशिवरात्रि पर्व के दौरान देवी-देवताओं व देवलुओं के लिए सुविधा रहेगी.

ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन, 100 खिलाड़ियों ने लिया भाग

ढालपुर में आयोजित करवाई गई जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता (District Level Cross Country Competition) में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें विजेता रहने वाले प्रतिभागी आगामी 14 नवंबर को आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ही आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें :चीन की कार्यप्रणाली से महायुद्ध के मिल रहे संकेत: रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details