कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी
हिमाचल प्रदेश में तीसरी से सातवीं कक्षा तक स्कूल 10 नवंबर से खुलेंगे. वहीं, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 15 नवंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं, आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी. वहीं, प्रदेश में अब सभी बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. साथ, कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि आगामी 21 नवंबर से जनमंच के आयोजन किए जाएंगे.
छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से पहले किस बात का रखना होगा ख्याल, जानें चाइल्ड विशेषज्ञों से
न तो बच्चों की वैक्सीनेशन हुई है और न ही अभी कोरोना का खतरा टला है. लेकिन हिमाचल सरकार ने छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाने का फैसला ले लिया है. ऐसे में सरकार के फैसले के बाद अभिभावकों को भी चिंता सता रही है कि क्या उनके बच्चे स्कूल जाकर सुरक्षित हैं या नहीं. खैर सरकार ने तो फैसला ले लिया है लेकिन अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के सामने एक बड़ी चुनौती है कि बच्चों को कोरोना से कैसे बचाया जाए. वहीं इस संबंध में ईटीवी भारत ने आईजीएमसी के चिल्ड्रन ओपीडी मे विशेषज्ञ डॉक्टरों से बात की और उनसे जाना की बच्चों को कोरोना से कैसे बचाया जा सकता है.
हिमाचल में छोटे बच्चों के स्कूल खोलने के फैसले पर बोले अभिभावक- अभी और किया जा सकता था इंतजार
हिमाचल प्रदेश में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने के फैसले पर एजुकेशन हब हमीरपुर में अभिभावकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ अभिभावकों को कहना है कि सरकार को इस फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए. वहीं, कुछ अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे सही तरीके से पढ़ नहीं रहे हैं. अब स्कूल में बच्चे सही तरीके से पढ़ाई करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में CM जयराम के न आने से कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री रखें बड़ा दिल
कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह (Oath ceremony) में मुख्यमंत्री के उपस्थित न होने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये रवैया गलत है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बड़ा दिल रखना चाहिए था और नए विधायकों से इस मौके पर मिलने आना चाहिए था.
हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, अभिभावकों ने सरकार से की ये मांग
कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की 10 नवंबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. कैबिनेट बैठक में 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला लिया गया है. वहीं, कुल्लू में अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से प्रदेश में बच्चों के लिए कक्षाएं स्कूलों में नहीं लग पा रही थी. अब बच्चे नियमित तौर से स्कूल जा सकेंगे. इसके शाथ ही उन्होंने छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन लगाने की अपील की.