हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के कोटखाई में खाई में गिरी कार, तीन महिलाओं की मौके पर मौत - खाई में गिरी कार

कोटखाई क्षेत्र में वीरवार को एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. कोटखाई में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई है.

car fell into ditch in shimla
car fell into ditch in shimla

By

Published : Jul 30, 2020, 10:49 PM IST

ठियोग/शिमलाः राजधानी शिमला के कोटखाई क्षेत्र में वीरवार को एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. कोटखाई में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार कोटखाई के गलियां चौगान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार बिमला देवी (39), इशरी देवी (60) और यशोदा (78) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

वहीं, गाड़ी चालक देव राज (45) को गम्भीर हालात में शिमला के आईजीएमसी रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलबिंदर सिंह ने बताया हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है और उनके शव का सिविल अस्पताल कोटखाई में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-रामलाल ठाकुर ने मोदी सरकार की विदेश नीति को बताया असफल, बोले: चीन को आने वाली सरकारें देंगी जवाब

ये भी पढ़ें-जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details