हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में कोरोना के तीन नए मामले, पश्चिम बंगाल से आए मजदूर कोरोना संक्रमित - रामपुर प्रशासन

रामपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी ने बताया कि पश्चिम बंगाल से लौटे तीन मजदूर संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है.

coronavirus positive in rampur
coronavirus positive in rampur

By

Published : Aug 2, 2020, 9:14 PM IST

रामपुरः राजधानी शिमला के रामपुर में रविवार को कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. बाहरी क्षेत्रों से लौटे कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को डकोलड़ में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. जांच के बाद मजदूर के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी ने बताया कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल से मजदूर आए थे. यह सभी 19 जुलाई को रामपुर पहुंचे थे. इसके बाद इन्हें डकोलड़ में क्वारंटाइन किया गया था. डॉ. आरके नेगी ने बताया कि जांच में तीन मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी संक्रमित मजदूरों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि रामपुर में बाहर से आने वाले लोगों से कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

वहीं, रामपुर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.

वहीं, अब तक हिमाचल में कोरोना के 2654 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1117 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1508 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर चले गए हैं.


ये भी पढ़ें-चंबा मेडिकल कॉलेज में गायनोलॉजिस्ट की कमी, गर्भवतियों को नहीं मिल रहा इलाज

ये भी पढ़ें-अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, CM जयराम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details