हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में 3 MLA हुए क्वारंटाइन, रीता धीमान के सम्पर्क में आए थे तीनों विधायक - रीता धीमान कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल में 3 विधायक क्वारंटाइन हो गए हैं. क्वारंटाइन हुए विधायक में भोरंज के बीजेपी की विधायक कमलेश कुमारी, चंबा के बीजेपी के विधायक पवन नैय्यर, बल विधानसभा क्षेत्र मंडी के विधायक इंद्र सिंह गांधी शामिल हैं.

MLAs quarantined in himachal
MLAs quarantined in himachal

By

Published : Sep 8, 2020, 11:37 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस महामारी ने विधानसभा में हलचल मचा दी है. यहां बीते दिन विधायक रीता धीमान कोरोना पॉजिटिव आई थी. वहीं, मंगलवार को 3 विधायक क्वारंटाइन हो गए हैं. क्वारंटाइन हुए विधायक में भोरंज की बीजेपी की विधायक कमलेश कुमारी, चंबा के बीजेपी के विधायक पवन नैय्यर, बल्ह विधानसभा क्षेत्र मंडी के विधायक इंद्र सिंह गांधी शामिल हैं.

ये तीनों विधायक पॉजिटिव आई रीता धीमान के सम्पर्क में आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इनके क्वारंटाइन होने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. राजधानी की बात करें तो मंगमवार को 18 मामले सामने आए हैं. इनमें सचिवालय की बात की जाए तो यहां पर पहले भी कई अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं.

आए दिन कोरोना के बढ़ते मामलों से कर्मचारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं, शिमला के एक बैंक का एसिस्टेंट जनरल मैनेजर व आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड का वार्ड ब्वाय भी पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही 3 लोग एनएचएम में पॉजिटिव आए हैं, जिसमें 2 डाटा ऑपरेटर, 1 चपरासी, 1 एक डाटा ऑपरेटर की सास पॉजिटिवा आई है.

शिमला जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 462 पहुंच गया है, जबकि 168 सक्रिय मामले हैं. वहीं, 282 मरीज ठीक हो गए हैं. शिमला में मंगलवार को 7 मामले आए हैं. शिमला में बढ़ते संक्रमित मरीजों के मामलों को देखते हुए लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुहिम, खुले में किरवाई जा रही बैठकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details