शिमलाःकोरोना वायरस महामारी ने विधानसभा में हलचल मचा दी है. यहां बीते दिन विधायक रीता धीमान कोरोना पॉजिटिव आई थी. वहीं, मंगलवार को 3 विधायक क्वारंटाइन हो गए हैं. क्वारंटाइन हुए विधायक में भोरंज की बीजेपी की विधायक कमलेश कुमारी, चंबा के बीजेपी के विधायक पवन नैय्यर, बल्ह विधानसभा क्षेत्र मंडी के विधायक इंद्र सिंह गांधी शामिल हैं.
ये तीनों विधायक पॉजिटिव आई रीता धीमान के सम्पर्क में आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इनके क्वारंटाइन होने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. राजधानी की बात करें तो मंगमवार को 18 मामले सामने आए हैं. इनमें सचिवालय की बात की जाए तो यहां पर पहले भी कई अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं.