हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में कर्फ्यू के समय में तीन घंटे की ढील, यहां देखें जिलों की तय समय सारिणी - himachal curfews news

प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील देने के समय में बदलाव किया गया. कोरोना वायरस के खतरे के चलते ये फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में विभिन्न जिलों में तीन घण्टे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.

curfew relaxation time in shimla
curfew relaxation time in shimla

By

Published : Mar 27, 2020, 11:32 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिेए हिमाचल सरकार की ओर से अगले आदेश तक प्रदेश में क्फर्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ताकि कोविड-19 की महामारी को फैलने से रोका जा सके.

इसे लेकर शुक्रवार को प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता नें बताया कि प्रदेश में अब कर्फ्यू में तीन घण्टे के लिए ढील दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में कफ्र्यू में ढील का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, मण्डी में सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक ढील दी जाएगी.

इस दौरान बिलासपुर में सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक के समय कर्फ्यू में ढील रहेगी.

  • कांगड़ा में सुबह 8 बजे 11 बजे तक,
  • हमीरपुर में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक,
  • ऊना में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक,
  • सिरमौर में सुबह 10ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक,
  • शिमला में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक,
  • किन्नौर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक,
  • लाहौल-स्पिति में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक,
  • चम्बा में प्रातः 11 बजे दोपहर 2 बजे तक और
  • सोलन में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है.

वहीं, जिला सोलन में एपीएमसी सब्जी मण्डी सोलन और नालागढ़ सुबह 7ः00 बजे से 11ः00 बजे तक कार्यरत रहेंगी और जिला सोलन में दवाइयों की दुकानें सुबह 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर LIVE: प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 2 पॉजिटिव

ये भी पढ़ें-विश्व कोविड-19 ट्रैकर : 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित पांच लाख के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details