शिमला: शनिवार को हिमाचल में सामने आए 7 कोरोना संक्रमित मरीजों में से तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले 3 मरीजों को रविवार को आईजीएमसी लाया गया. सभी मरीज नालागढ़ से रविवार सुहब साढ़े 6 बजे आईजीएमसी लाए गए.
स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों को आईजीएमसी मे बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. आईजीएमसी एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि तीनों मरीजों को इलाज के लिए वार्ड में शिफ्ट कर लिया गया है.