शिमला: हिमाचल सरकार ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह (Suresh Bhardwaj meets Union Minister Hardeep Puri) किया है कि स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि बढ़ाई जाए. मंगलवार को हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. सुरेश भारद्वाज ने आग्रह किया कि स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि को इस साल के 30 सितंबर तक बढ़ाया जाए. भारद्वाज ने कहा कि अवधि बढ़ने से हिमाचल में स्मार्ट सिटी कार्यों के टेंडर अवार्ड किए जा सकेंगे.
सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि मार्च, 2022 तक प्रदेश सरकार सभी कार्य अवार्ड कर देगी और एफसीए के अन्तर्गत मंजूरी प्राप्त करने वाली कुछ परियोजनाओं के कारण इनमें विलम्ब हुआ है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को पहाड़ी राज्य होने के कारण विभिन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए 90ः10 पैटर्न पर स्मार्ट सिटी परियोजना कोे वित्तपोषित करने पर विचार करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत शिमला और धर्मशाला दोनों शहरों के लिए एक हजार करोड़ रुपये का योगदान करने की स्थिति में प्रदेश सरकार नहीं है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे अम्रुत, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, पीएमएवाई-एचएफए (यू) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 90ः10 पैटर्न पर धन मिल रहा है. उन्होंने अम्रुत 2.0 के अन्तर्गत आवंटन बढ़ाने का भी आग्रह किया और शिमला तथा कुल्लू शहरों सहित राज्य के सभी 68 स्थानीय नगर निकायों और छावनी बोर्डों को कवर करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.