शिमलाः हिमाचल में बर्फबारी के बाद रविवार को धूप ने अपनी दस्तक दी. हालांकि देर शाम को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ जिससे ठंड और बढ़ गई, लेकिन आज (रविवार को) मौसम सुहावना होने से लोगों को हल्की राहत मिली है. धूप खिलने से घरों और रास्तों पर जमा हुई बर्फ भी पिघलने लगी है.
सुबह के समय खिली धूप का आनंद उठाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए. लोग छतों में धूप सेंकने के साथ कपड़े सुखाते नजर आए. वहीं, धूप के बाद बच्चों ने भी बर्फ की बीच मौज-मस्ती शरू कर दी. बच्चों का कहना है कि धूप खिलने से वे भी खुश हैं और आज दिनभर मस्ती करेंगे.