हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में बर्फबारी के बाद धूप ने दी दस्तक, लोगों को मिली हल्की राहत - शिमला में बर्फबारी के बाद खिली धूप

हिमाचल में बर्फबारी के बाद रविवार को धूप खिली है. धूप खिलने से घरों और रास्तों पर जमा हुई. बर्फ भी पिघलने लगी है. लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से घर के अंदर ही दुबके रहने को मजबूर हैं लोगों ने कहा कि आज धूप निकलने पर थोड़ी राहत मिली है और वे अपनी दिनचर्या के कामों को करने लगे हैं.

sunlight knocked in himachal
sunlight knocked in himachal

By

Published : Jan 19, 2020, 11:55 AM IST

शिमलाः हिमाचल में बर्फबारी के बाद रविवार को धूप ने अपनी दस्तक दी. हालांकि देर शाम को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी हुआ जिससे ठंड और बढ़ गई, लेकिन आज (रविवार को) मौसम सुहावना होने से लोगों को हल्की राहत मिली है. धूप खिलने से घरों और रास्तों पर जमा हुई बर्फ भी पिघलने लगी है.

सुबह के समय खिली धूप का आनंद उठाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए. लोग छतों में धूप सेंकने के साथ कपड़े सुखाते नजर आए. वहीं, धूप के बाद बच्चों ने भी बर्फ की बीच मौज-मस्ती शरू कर दी. बच्चों का कहना है कि धूप खिलने से वे भी खुश हैं और आज दिनभर मस्ती करेंगे.

वीडियो.

वहीं, लोगों ने भी अपने पशुओं को भी आज गोशाला से बाहर निकाला. धूप खिलने से लोग राहत जरूर महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से घर के अंदर ही दुबके रहने को मजबूर थे. कड़ाके की ठंड से पानी की पाइपें तक जाम हो गई थी.

ऐसे में उन्हें दूर-दराज से पानी का इंतजाम करना पड़ता था. खेतों पर भी बर्फबारी का असर पड़ता है. लोगों ने कहा कि आज धूप निकलने पर थोड़ी राहत मिली है और वे अपनी दिनचर्या के कामों को करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details