हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PG डिग्री परीक्षाओं के लिए छात्र इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, HPU ने जारी किया शेड्यूल - HPU PG exam schedule

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त में होने वाली पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है. रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जुलाई रखी गई है. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने का मौका छात्रों को दिया गया है.

Himachal Pradesh University
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 20, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 12:30 PM IST

शिमला: अगस्त में एचपीयू की तरफ से होने वाली पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है. नियमित और रिअपीयर की परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 15 जुलाई रखी गई है. छात्रों को HPU के पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पोर्टल खोल दिया है.

एचपीयू की ओर से परीक्षा के लिए तय की गई फीस को छात्र ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने का मौका छात्रों को दिया गया है. जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं वो एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म लेकर उसे भरकर जमा करवा सकते हैं.

एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं को करवाने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रकिया विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि रेगुलर और रिअपीयर परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए एचपीयू की ओर से 15 जुलाई अंतिम तारीख रखी गई है. छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

बता दें कि एचपीयू की ओर से पीजी कोर्स की परीक्षाएं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के तहत अगस्त में करवाने का फैसला लिया गया है. एचपीयू की ओर से इन परीक्षाओं के लिए 43 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए गए हैं.

इसके अलावा स्थिति सही रही तो एचपीयू इस तय शेड्यूल के मुताबिक ही परीक्षाओं का आयोजन करवाएगा. वहीं, यूजी की परीक्षाएं जुलाई में ही विश्वविद्यालय की तरफ से करवाई जाएंगी. एचपीयू ने अपनी तरफ से परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details