शिमला: अगस्त में एचपीयू की तरफ से होने वाली पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है. नियमित और रिअपीयर की परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 15 जुलाई रखी गई है. छात्रों को HPU के पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पोर्टल खोल दिया है.
एचपीयू की ओर से परीक्षा के लिए तय की गई फीस को छात्र ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने का मौका छात्रों को दिया गया है. जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं वो एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म लेकर उसे भरकर जमा करवा सकते हैं.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं को करवाने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रकिया विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि रेगुलर और रिअपीयर परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए एचपीयू की ओर से 15 जुलाई अंतिम तारीख रखी गई है. छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह आवेदन कर सकते हैं.