शिमला: हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आरोप लगाया कि प्रदेश में हर रोज महिलाओं, बेटियों से दुष्कर्म हो रहे हैं और सरकार गहरी नींद में सोई है. सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आये दिन महिलाओं, बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं और प्रदेश में अब बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. सरकारी स्कूलों में हो रहे है मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
जैनब चंदेल ने कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाती है लेकिन ये अब केवल स्लोगन बन कर रह गया है. बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार सीरियस नहीं है. प्रदेश में पिछले हफ्ते 15 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
सरकार स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड जारी करने की बात कह रही है लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला है बल्कि सरकार को लोगों की मानसिकता बदलने की तरफ कदम उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि प्रदेश में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.