शिमला:ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बजट भाषण के बाद भी डटे रहने की बात कही है. संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रदर्शन स्थल पर वार्ता करे अगर ओपीएस लागू नहीं भी करनी है तो भी यहां आए हुए कर्मचारियों के समक्ष मुख्यमंत्री यह बात कहें.
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कर्मी और न्यू पेंशन लेने वाले सेवानिवृत कर्मचारी भी पहुंचे हैं. सरकार ने कर्मचारियों को डरा धमकाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन शिमला में उमड़ी ओपीएस बहाली की भीड़ से साफ पता चल रहा है कि प्रदेश के कर्मचारी क्या चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New Pension Scheme Employees Federation) बुधवार को अपनी पदयात्रा के अंतिम दिन टूट से चलता हुआ विधानसभा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन प्रशासन ने 103 टनल के पास बेरीकेट्स लगाए हुए थे. करीब दो घंटे तक यहां पर प्रदेश भर से आए हुए पेंशन विहीन कर्मचारी डटे रहे.
उन्होंने कहा कि जिलाधीश भी वहां पहुंचे थे, ताकि कर्मचारियों को झूठे आश्वासन दिए जा सके, लेकिन महासंघ के कर्मचारी उनकी बातों में नहीं आए और बेरिकेट्स के आगे डटे रहे. इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ हल्की धक्का मुक्की भी हुई और फिर प्रदर्शनकारी बेरिकेट्स को लांघ कर विधानसभा की ओर रवाना हो गए.