शिमला: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार से मिली एडवाइजरी के बाद हिमाचल सरकार भी सतर्क हो गई है. 10 फरवरी के बाद नेपाल से हिमाचल आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. नेपाल में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.
डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि बिहार और अन्य स्थानों पर नेपाल से भारत आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके अलावा वो व्यक्ति जिन राज्यों में जाते हैं, वहां की सरकारों को भी केंद्र सरकार सूचित कर रही है. हिमाचल सरकार को शुक्रवार को जानकारी मिली है, जिसपर 10 फरवरी के बाद नेपाल से हिमाचल आने वाले लोगों की निगरानी रखी जा रही है.