किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों काचे में सुनील हत्या मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. बीजेपी समर्थित प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी और विधायक किन्नौर के बीच में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता ने सूरत नेगी को विधायक के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग करने पर चेतावनी दी है.
प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने जनसभा के दौरान कथित सुनील हत्या मामले में किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी पर आरोप लगाते दिख रहे हैं. सूरत नेगी ने सुनील हत्या मामले में विधायक के मृतक सुनील के परिवार को सड़क पर धरना देने के लिए उकसाने का आरोप लगाए हैं. हालांकि, इस विषय में किन्नौर विधायक के पक्ष में किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता केसर नेगी ने सूरत नेगी को उनके गलत बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी है.