शिमला: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है. प्रदेश संयोजक रूपदास कश्यप ने प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला संयोजकों की नियुक्ति की है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में ओमराज शर्मा मंडी, प्रतिभा कौशिक नाहन, मोहन चैहान ठियोग, किशन गोपाल कपूर ज्वालामुखी, सीताराम चंदेल शिमला, डाॅ. वीपी शर्मा शिमला ग्रामीण, प्रकाश ठाकुर हमीरपुर, डाॅ. रमेश कुमार शर्मा पालमपुर, शादीलाल गोस्वामी ऊना, लोकेश्वर शर्मा सोलन और बलीराम को कुल्लू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा जिला संयोजकों में देशराज शर्मा को जिला चंबा, गुरुचरण सिंह बेदी को जिला नुरपूर, सुरेंद्र ठाकुर को जिला देहरा, सुदर्शन कुमार चैहान को जिला पालमपुर, करतार चंद को जिला कांगड़ा, चरण दास को जिला लाहौल स्पीति, जय सिंह को जिला कुल्लू देशराज ठाकुर को जिला सुंदरनगर, ललित पाठक को जिला मंडी, विजय शर्मा को हमीरपुर, हरि सिंह ठाकुर को जिला ऊना, गरजा राम ठाकुर को जिला बिलासपुर, शैलेंद्र गुप्ता को जिला सोलन, नित्यानंद सावल को जिला सिरमौर, हेमंत शर्मा को जिला शिमला, देवेंद्र पिरटा को जिला महासू और जितेंद्र सिंह नेगी को जिला किन्नौर का जिला संयोजक बनाया गया है.
प्रकोष्ठ के संयोजक रूपदास कश्यप ने बताया कि सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. उन्होंने कहा कि सभी जिला संयोजकों को एक सप्ताह के अंदर जिला कार्यकारिणी के गठन के निर्देश दिए गए हैं.