शिमला:हिमाचल कांग्रेस उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. पिछले दो दिनों से कांग्रेस कार्याल राजीव भवन में प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त पदाधिकरियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को संजय दत्त ने मीडिया सेल के साथ बैठक की. लोगों की समस्याओं और सरकार की विफलताओं को प्रमुखता से उठाने के निर्देश दिए.
प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त का कहना है कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी लोगों के प्रति और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जासूसी कांड के खुलासे के बाद साफ हो गया है कि मोदी सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने में लगी हुई है. देश की समस्याओं को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. मीडिया के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
वहीं, इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ कुलदीप से राठौर ने कहा कि मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है, जो समय-समय पर हमारी कमियों व खामियों को उजागर करता है. राठौर ने कांग्रेस प्रवक्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों पर विशेष फोकस करने और उन्हें मीडिया के समक्ष प्रमुखता से रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.