हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खुशखबरी! हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में 16 से 30 अप्रैल तक विशेष छूट - शिमला पर्यटन विभाग

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के लगभग 55 से ज्यादा होटलों में पर्यटकों के लिए ये ऑफर दिया गया है. इसके तहत शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन निगम के अन्य होटलों में सैलानी इस ऑफर का लाभ उठा सकते है. सैलानियों को 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बुकिंग करवाने पर 30 फीसदी की छूट दी गई है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 10, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 1:54 PM IST

शिमलाःप्रदेश में सैलानियों के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में विशेष छूट दी गई है. इसमें सैलानियों को पर्यटन विकास निगम के होटलों में 16 से 30 अप्रैल तक बुकिंग करवाने पर 30 फीसदी छूट मिलेगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां होटल और पर्यटन कारोबार पर संकट के बादल छाए हैं और सैलानियों के कम आने की संभावना हैं, तो ऐसे समय में सैलानियों के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में 30 फीसदी की छूट दे दी गई है.

16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक छूट

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के लगभग 55 से ज्यादा होटलों में पर्यटकों के लिए ये ऑफर दिया गया है. इसके तहत शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन निगम के अन्य होटलों में सैलानी इस ऑफर का लाभ उठा सकते है. सैलानियों को 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बुकिंग करवाने पर 30 फीसदी की छूट दी गई है.

वेबसाइट पर रेट लिस्ट की जानकारी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में इस विशेष छूट की जानकारी और बुकिंग का विवरण पर्यटन निगम की वेबसाइट पर दिया गया है. इसके अलावा वेबसाइट पर रेट लिस्ट की जानकारी भी दी गई है.

ये भी पढ़ेंःनिर्वासित तिब्बत सरकार: प्रधानमंत्री पद के लिए कल होगी वोटिंग

Last Updated : Apr 10, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details