हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Oct 11, 2021, 8:49 PM IST

ETV Bharat / city

नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी, इन 6 प्रत्याशियों के नामंकन रद्द

हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. हिमाचल में होने वाले उपचुनावों के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया (Sorting process of nomination papers ) पूरी हो गई है. छंटनी के बाद चार कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं.

nomination papers completed in Himachal
नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी.

शिमला: उप-चुनावों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया (Sorting process of nomination papers ) पूरी हो गई है. छंटनी के बाद चार कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. भाजपा के उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अम्बिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुन्शी राम ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार व सुभाष मोहन स्नेही शामिल हैं. यहां से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार सुंदर सिंह ठाकुर व भाजपा की कवरिंग प्रत्याशी प्रियंता शर्मा का नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं.

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र (Arki assembly constituency) से भाजपा के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल (BJP candidate Rattan Singh Pal), कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय अवस्थी (Congress party candidate Sanjay Awasthi) और निर्दलीय प्रत्याशी जीत राम (Independent candidate Jeet Ram) के नामांकन सही पाए गए हैं. यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार सतीश कुमार कश्यप का नामांकन अस्वीकृत हुआ है.

इसके अलावा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं, जिनमें भाजपा के बलदेव ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी और निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ. अशोक कुमार व डाॅ. राजन सुशांत शामिल हैं. यहां से इंडियन नेशलन कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार जीत कुमार का नामांकन स्वतः अस्वीकृत हो गया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम चन्द का नामांकन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में असरदार साबित हो रही टेली-परामर्श सेवाएं, 86 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र (Jubbal-Kotkhai Assembly Constituency) से चार उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. इनमें भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक (BJP candidate Neelam Saraik), इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर (Congress candidate Rohit Thakur), निर्दलीय प्रत्याशी चेतन सिंह बरागटा (Independent candidate Chetan Singh Bragta) और सुमन कदम (Independent candidate Suman Kadam) शामिल हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी केवल राम नेगी का नामांकन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत हो गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details