शिमला: प्रदेश भर में लंगर मैन के नाम से मशहूर समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स विक्टम बनाया जा रहा है.
सरबजीत सिंह बॉबी कर रहे मरीजों के ठहराने के लिए मांग
सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन मुझे मेरा लंगर चलाने दें और बेवजह परेशान न करें. दरअसल, अस्पताल प्रशासन की ओर से आईजीएमसी में बने रैन बसेरा के लिए अब अलग से टेंडर निकाले हैं जबकि, सरबजीत सिंह बॉबी साल 2014 से मरीजों को ठहराने के लिए इसे मांग रहे हैं.
सरकार ने कोविड के कारण उद्घाटन टाला
सरबजीत सिंह बॉबी ने आरोप लगाया कि बीते अगस्त महीने में शिमला शहरी विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसका उद्घाटन करना था. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने ये कहकर उद्घाटन टाल दिया कि कोविड के कारण अभी किसी तरह के कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में अब इसके लिए अलग से टेंडर निकाले गए और इसे किसी दूसरे को प्रयोग के लिए दिया जा रहा है.