शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को हमीरपुर में पांच और कांगड़ा में एक कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं. इन नये मामलों के आने के प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 पहुंच गई है. इनमें 41 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 38 लोगों का कोविड-19 हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है. इसके अलावा हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बताया जा रहा है कि हमीपुर में आए पांच मामले नादौन की बूणी, गलोड़ की फाहल, गवारड़ू के एक-एक और मझोल सुलतानी पंचायत के दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं कांगड़ा जिले के जौंटा में कोरोना का पॉजिटिव पाया गया है. कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल पंद्रह एक्टिव केस हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनके सैंपल ले रहा है.