हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटकों के लिए सीमाएं खोलने के विरोध में शिमला व्यापार मंडल, CM को भेजा ज्ञापन - शिमला न्यूज

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 125 दिनों से शहर के लोगों ने प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग दिया, लेकिन अब सरकार ने पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोल दिए हैं और इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.

Business board submitted a memorandum to DC to ban tourism
शिमला उपायुक्त अमित कश्यप

By

Published : Jul 6, 2020, 6:19 PM IST

शिमलाःकोरोना महामारी के बीच प्रदेश में पर्यटकों को आने देने की अनुमति पर शिमला व्यापार मंडल मुखर हो गया है. व्यापार मंडल ने शिमला उपायुक्त अमित कश्यप के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से पर्यटकों को हिमाचल में आने देने की अनुमति न देने की मांग की है. मांग ना माने जाने पर व्यापार मंडल ने बाजार बंद करने की चेतावनी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 125 दिनों से शहर के लोगों ने प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग दिया, लेकिन अब सरकार ने पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोल दिए हैं और इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.

इंद्रजीत ने कहा कि बेशक पर्यटकों को सरकार ने कोविड टेस्ट करवा कर आने को कहा है, लेकिन बाहरी राज्यों में दो हजार में फर्जी तरीके से टेस्ट की रिपोर्ट नेगिटिव दी जा रही है. ऐसा भी संभव है कि पर्यटक टेस्ट के बाद संक्रमित हो सकता हैऔर यहां दुकानदारों से लेकर कई लोग उसके सम्पर्क में आने से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.

व्यापार मंडल ने सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जब तक कोरोना संक्रमण का खतरा टल नहीं जाता, तब तक पर्यटकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए. इस लिए सरकार ने जो फैसला लिया है उसे वापस ले. ऐसा न करने पर बाजारों को बंद भी कर दिया जाएगा.

बता दें सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल में आने की अनुमति दे दी है, लेकिन सरकार के इस फैसले के विरोध में व्यापार मंडल नराज है और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच विकास की नई इबारत लिख रहा PWD मंडी, हजारों मजदूरों को मिला रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details