शिमलाःकोरोना महामारी के बीच प्रदेश में पर्यटकों को आने देने की अनुमति पर शिमला व्यापार मंडल मुखर हो गया है. व्यापार मंडल ने शिमला उपायुक्त अमित कश्यप के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से पर्यटकों को हिमाचल में आने देने की अनुमति न देने की मांग की है. मांग ना माने जाने पर व्यापार मंडल ने बाजार बंद करने की चेतावनी दी है.
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 125 दिनों से शहर के लोगों ने प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग दिया, लेकिन अब सरकार ने पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोल दिए हैं और इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.
इंद्रजीत ने कहा कि बेशक पर्यटकों को सरकार ने कोविड टेस्ट करवा कर आने को कहा है, लेकिन बाहरी राज्यों में दो हजार में फर्जी तरीके से टेस्ट की रिपोर्ट नेगिटिव दी जा रही है. ऐसा भी संभव है कि पर्यटक टेस्ट के बाद संक्रमित हो सकता हैऔर यहां दुकानदारों से लेकर कई लोग उसके सम्पर्क में आने से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.