शिमला:व्यापार मंडल शिमला द्वारा सर्वसम्मति से करवाए गए व्यापार मंडल के चुनावों के खिलाफ शहर के कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है और कारोबारी सर्वसम्मति से नहीं बल्कि चुनाव के जरिए व्यापार मंडल का गठन करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारी बाजारों में जाकर कारोबारियों को एकजुट कर रहे हैं और रविवार को जैन हॉल में चुनावों को लेकर बैठक बुलाई गई है. जिसमें चुनावों पर चर्चा की जाएगी.
शनिवार को व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव संजीव ठाकुर सहित कई कारोबारी लोअर बाजार गंज बाजार में कारोबारियों को पेम्पलेट वितरित किए और रविवार को होने वाली बैठक में आने का अग्राह किया गया. संजीव ठाकुर ने कहा कि व्यापार मंडल के चुनाव 12 सितंबर में होने तह हुए थे, लेकिन चुनाव समिति ने बंद कमरे में सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन अपनी मर्जी से कर दिया, जबकि चार पैनल ने अपने नामंकन भरे थे उन्हें पूछा तक नहीं गया और शहर के कारोबारी भी नाखुश हैं.
कारोबारियों की राय जानने के लिए रविवार को जैन हाल में बैठक बुलाई गई है, जहां चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. वहीं, शहर के कारोबारी भी चुनाव न करवाने से नाखुश हैं और मतदान करवाकर कार्यकारणी का गठन करने की मांग कर रहे हैं.