हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: शिमला से पहली उड़ान भरने को तैयार हेली टैक्सी, तैयारियां पूरी - Pawan Hans Heli Taxi shimla

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. इससे पर्यटन विभाग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. यहां पर घूमने के लिए काफी पर्यटक आ सकते हैं. रामपुर के लिए शिमला से 3155 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा.

Heli Taxi Service
हेली टैक्सी हिमाचल

By

Published : Dec 14, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 12:44 PM IST

शिमला: Shimla to Rampur Heli Taxi Service: आज यानि 14 दिसंबर 2021, शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. यह जानकारी पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर विपुल ने दी. उन्होंने बताया कि उनके पास रामपुर के लिए एक यात्री द्वारा बुकिंग करवा दी गई है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं.

वहीं, रामपुर के हेलीपैड में होमगार्ड के नौ जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे. इसके साथ एक एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौजूद रहेगी. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर दी गई है. बता दें कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लेकर यह सेवा शुरू की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसी के साथ आपातकालीन सेवा में भी इसका उपयोग हो सकेगा.

इससे पर्यटन विभाग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. यहां पर घूमने के लिए काफी पर्यटक आ सकते हैं. रामपुर के लिए शिमला से 3155 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा. बता दें कि पहले यह उड़ान रामपुर के लिए शिमला से 9 दिसंबर को उड़नी थी, लेकिन यात्री न होने के कारण इसे स्थगित किया गया था. एक यात्री द्वारा अपनी बुकिंग फिलहाल रामपुर बुशहर के लिए कर दी गई है. इस हेली टैक्सी का रामपुर वासियों बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

Last Updated : Dec 14, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details