शिमला: ठंड शुरू होते ही जिले में आगजनी (fire accident in shimla) के मामले बढ़ने लगे हैं. आये दिन हो रही घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में शनिवार की सुबह शहर में सीएम आवास के समीप एक रेस्टोरेंट में आग (shimla restaurant catch fire ) लगने की घटना सामने आई है. समय पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के अनुसार सीएम आवास के नीचे एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. लोगों ने जब धुंआ उठते देखा तो घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की 2 गाड़ियां और 12 जवान मोके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.