हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

76 वर्षीय बुजुर्ग की PM व CM से न्याय की गुहार, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में कर चुके हैं 60 लाख खर्च - चंदू राम शर्मा शिमला

एक 76 वर्षीय वृद्ध ने सोमवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने न्याय की गुहार लगाई है. वृद्ध चंदू राम शर्मा का कहना है कि उनकी जमीन से जबरन सड़क निकालने का दबाव बनाया जा रहा है.

chandu ram sharma pleads for justice
chandu ram sharma pleads for justice

By

Published : Oct 19, 2020, 6:04 PM IST

शिमलाः जमीनी विवाद से परेशान एक 76 वर्षीय वृद्ध ने सोमवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने न्याय की गुहार लगाई है. धामी क्षेत्र के निवासी चंदूराम शर्मा का कहना है कि उनकी जमीन से गांव के ही कुछ लोग जबरन सड़क निकालना चाहते हैं. अपनी जमीन को बचाने के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई प्रशासन की ओर से भी उचित मदद नहीं मिल रही है.

चंदू राम शर्मा ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी की, साथ ही डीसी ऑफिस में भी उनकी आवाज कागजों में उलझ कर रह गई है और उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगी है. बुजुर्ग ने कहा कि अब थक हार कर उन्होंने प्रेस के माध्यम से इस बात को सीएम और पीएम तक पहुंचाने के लिए ये विकल्प चुना है.

वीडियो.

चंदू राम शर्मा ने बताया कि वे सचिवालय से रिटायर्ड हैं. उनकी उम्र 76 साल है. उन्होंने बताया कि करीब दस पहले से उनकी पुश्तैनी जमीन से गांव के कुछ लोग जबरन सड़क निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले कोर्ट-कचहरी के चक्करों में करीब 60 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिला है. साथ ही चंदू राम का कहना है कि उन पर झूठे आरोप भी लगाए गए हैं. चंदू राम शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित सीएम जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि उन्हें न्याय दिया जाए. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग भी उठाई है.

ये भी पढ़ें-निजी टैक्सी ऑपरेटर्स का RTO दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details