शिमला: प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के प्रति पुलिस भी चिंतित है और आए दिन महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं. जागृति अभियान के तहते पुलिस घर-घर जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है.
इस संबध में ढली थाना के एसएचओ देशराज गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाया है जिसमें वह घर-घर जाकर महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार बताती हैं. उन्होंने कहा कि अब स्कूल भी खुल गए हैं. इसके लिए पुलिस अब स्कूल में जा कर छात्राओं को उनके अधिकार बताएगी.