हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: मकान मालिक और ठेकेदारों को प्रशासन की सख्त चेतावनी - शिमला में किरायेदार

कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. बिना वजह घर से निकलने पर पूर्ण पाबंदी है. प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है.

shimla police warns action against landlord harassing tenants
कोरोना से जंग

By

Published : Apr 2, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 2:06 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. काम ठप होने की वजह से ठेकेदार भी मजदूरों को जाने के लिए कहा दिया है. वहीं, जानकारी के अनुसार मकान मालिक भी किराएदारों को घर से बाहर निकलने को कह रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने ठेकेदार और मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने किराएदारों से कहा कि अगर कोई मकान मालिक उन्हें परेशान करता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें. पुलिस भी जगह-जगह लोगों को इसको लेकर जागरूक कर रही है.

एएसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते कई लोग पलायन कर रहे हैं. सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि जो जहां हैं, वो वहीं रहे. उन्होंने मकान मालिकों से कहा कि यदि कोई किराया नहीं दे रहा है तो उसपर दवाब न बनाएं. वहीं, ठेकेदारों को भी मजदूरों को बाहर नहीं निकालने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:निजामुद्दीन तबलीगी जमात में हमीरपुर के 13 लोग थे शामिल, जिला प्रशासन अलर्ट

Last Updated : Apr 2, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details