शिमला: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. काम ठप होने की वजह से ठेकेदार भी मजदूरों को जाने के लिए कहा दिया है. वहीं, जानकारी के अनुसार मकान मालिक भी किराएदारों को घर से बाहर निकलने को कह रहे हैं.
जिला प्रशासन ने ठेकेदार और मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने किराएदारों से कहा कि अगर कोई मकान मालिक उन्हें परेशान करता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें. पुलिस भी जगह-जगह लोगों को इसको लेकर जागरूक कर रही है.