हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, कई वारदातों में था संलिप्त - shimla police caught vicious thief

सर्दियां शुरू होते ही शिमला शहर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया (Theft case in Shimla) है. जो आए दिन घरों में चोरी कर रहा है, लेकिन शहर की स्मार्ट पुलिस से बच पाना अब चोरो के लिए आसान नहीं है. शिमला पुलिस शहर के कृष्णानगर व चलोंठी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Shimla Police arrested Nepali Man) करने में कामयाब हुई है.

Theft in Krishna Nagar of Shimla
शिमला के कृष्णानगर में चोरी

By

Published : Dec 11, 2021, 9:24 PM IST

शिमला: सर्दियां शुरू होते ही शिमला शहर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया (Theft case in Shimla) है. जो आए दिन घरों में चोरी कर रहा है, लेकिन शहर की स्मार्ट पुलिस से बच पाना अब चोरों के लिए आसान नहीं है. शिमला पुलिस शहर के कृष्णानगर व चलोंठी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Shimla Police arrested Nepali Man) करने में कामयाब हुई है.

आरोपी नेपाली मूल का है और उसका पहले भी (Krishna Nagar theft case) चोरियों का इतिहास बताया जा रहा है. शिमला पुलिस ने 32 साल के इस आरोपी से जांच के दौरान कुल 1.18 लाख रुपये बरामद किए हैं. जबकि चोरी हुई सोने की चूड़ी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी ने 6 दिसम्बर को शिमला के कृष्णानगर स्थित एक घर से 20000 नकद और 50000 रुपये मूल्य की सोने की चूड़ी पर हाथ साफ किया था.

इस बारे में सदर थाने में आईपीसी की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा आरोपी चलौंठी के (Theft in Chalonthi Shimla) एक घर में बीते 8 दिसंबर को हुई एक लाख रुपये की चोरी में भी शामिल था. ढल्ली थाना में धारा 454, 380 के तहत इस संबंध में मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके अलावा उसने और कहां कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक चोर को सबूतों के आधार पकड़ा है. उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने और कितनी जगहों पर चोरी की है. पुलिस (Shimla Police resolves theft case) यह भी पता लगा रही है कि इन चोरी की वारदातों में उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:दिव्यांग गोल्डी को सरकार से आस, सीएम जयराम से लगाई नौकरी की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details