शिमला: हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. तस्करी के लिए अब रोडवेज बसों का सहारा भी लिया जा रहा है. ऐसा ही मामला शिमला से भी सामने आया है. जहां पुलिस ने एक बार फिर सरकारी बसों में आ रहे नशा के सप्लाई पर नकेल (Shimla Police caught chitta) कसी है. शनिवार को शिमला पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक व्यक्ति को चिट्टा के साथ गिरफ्तार (Chitta caught from Punjab roadways bus) किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को तारादेवी टुटू बाईफरकेशन के पास पर सोलन से शिमला की ओर आ रही पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी13बीएन-7119 को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिलासपुर निवासी मुनीश कुमार से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.