हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला पुलिस की मेहनत लाई रंग! 25 साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को यूपी में दबोचा - old crime case in shimla

मारपीट और दंगा कर माहौल बिगाड़ने, सेंधमारी जैसे कई मामलों में पिछले कई सालों से लापता चल रहे दो आरोपियों को शिमला पुलिस ने (Shimla Police arrested two accused) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि पीओ सेल ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. यह करीब 25 साल पुराना (old crime case in shimla) मामला है.

Shimla Police solved the old case
शिमला पुलिस ने दो आरोपियों को यूपी में दबोचा

By

Published : Jan 18, 2022, 8:18 PM IST

शिमला:जिला पुलिस हाईटेक हो गयी है और अब सालों पुराने केसों को भी सुलझा रही है. ताजा मामले में ढली थाना पुलिस ने 25 साल पुराने मामले में (old crime case in shimla) दो आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान विनोद कुमार पुत्र हरिकृष्णन निवासी डी-32 राजीव कॉलोनी वीपीओ मोहन नगर गाजियाबाद और प्रदीप कुमार पुत्र हरिकृष्णन निवासी मकान नंबर 773, शिव ब्लॉक लाजपतनगर के तौर पर की गई है.

पीओ सेल की टीम पिछले सप्ताह इनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश गई थी. स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों आरोपितों को (Shimla Police arrested two accused) गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार ढली पुलिस थाना में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इसमें मारपीट और दंगा कर माहौल बिगाड़ने, सेंधमारी जैसे कई केस दर्ज हैं.

वर्ष 1996 में इनके खिलाफ ढली थाना में आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 325, 452, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था उसके बाद ये जमानत पर रिहा हो गए थे. इनके खिलाफ अदालत में केस चल रहा है. काफी समय से यह कोर्ट में पेश होने नहीं आ रहे थे. जिसके बाद इन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया गया था.

पुलिस ने तलाश के लिए इनकी फोटो और सारी जानकारियां हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों के थानों को भेजी थी. पहचान के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. इन दोनों आरोपितों को शिमला लाया गया है और यहां पर दोबारा कोर्ट में पेश किया (Shimla Police solved the old case) जाएगा. पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि पीओ सेल ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. यह करीब 25 साल पुराना मामला है.

ये भी पढ़ें :woman assaulted case in Una: 85 वर्षीय बुजुर्ग पीड़िता ने आरोपी पर लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details