शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के मामले बढ़ने से शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. त्योहारी सीजन और उपचुनाव को लेकर अब पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोविड नियमों की अवहेलना करता हुआ कोई पाया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
जगह-जगह पर क्यूआरटी की टीम भी लगाई गई है, ताकि लोग कोरोना के नियमों की पालना करें. वहीं, पुलिस ने अब इंटर स्टेट व जिला के बैरियर पर नाके लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी बैरियर्स पर पर्यटकों सहित अन्य लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में बताया जा रहा है और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. देखा जा रहा है कि कोरोना के मामलों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है.
हिमाचल में रोजाना 250 से 300 के बीच मामले आ रहे हैं. जिला शिमला में भी लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है. हद तो यह है कि इन दिनों लोग इतने लापरवाह बन चुके हैं कि बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. यहां तक पर्यटकों की हालत भी यही है. जब तक पुलिस पीछे से डंडे लेकर नहीं चलती है तब तक पर्यटक व अन्य लोग मास्क नहीं पहनते हैं. खासकर रिज व माल रोड पर पर्यटक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है. पुलिस ने पर्यटकों से कोई भी आपत्तिजनक चीजें साथ लाने से मना किया है.