हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला नगर निगम महापौर होम क्वारंटाइन, हाल ही में दिल्ली से लौटी है बहू - शिमला मेयर

नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल को होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन होने के पीछे वजह ये है कि उनकी बहू हाल ही में दिल्ली से लौटी हैं.

Mayor Satya Kaundal
मेयर सत्या कौंडल

By

Published : May 8, 2020, 11:32 AM IST

शिमला: नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल को होम क्वारंटाइन किया गया है. 14 दिन तक मेयर अपने घर से बाहर नहीं जा पाएंगी. यही नहीं प्रशासन ने मेयर के घर के बाहर बकायदा नोटिस भी लगा दिया है. वहीं, इस दौरान नगर निगम की कमान डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान संभाले हुए हैं.

नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल को होम क्वारंटाइन होने के पीछे वजह ये है कि उनकी बहू हाल ही में दिल्ली से लौटी हैं. वहीं, बहू को लाने इनका बेटा दिल्ली गया हुआ था. जिसके बाद से ये पूरा परिवार एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन है.

मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि वह प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करेंगी और 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगी. मेयर का यह क्वारंटाइन पीरियड अगले हफ्ते मंगलवार तक पूरा होगा.

ये भी पढ़ें:होम क्वारंटाइन के दौरान मृत महिला कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details