शिमला:राजधानी शिमला में होली के मौके पर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रंगों का त्योहार होली 18 मार्च को मनाया जाएगा. होली को देखते हुए शिमला के बाजारों में रंगों और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं. दुकानों पर विभिन्न तरह की पिचकारियां बाजार में आकर्षण का केंद्र हैं. इस बार होली को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. दरअसल कोरोना के कारण पिछले दो सालों से होली का त्योहार फिका ही था. लेकिन इस बार होली के त्योहार को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं.
बाजारों में गुलाल की दुकानें सज गई हैं. शहर में (Shimla market decorated with Holi colours) इस बार कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद दुकानदारों ने भी होली का रंग ज्यादा मंगवाया है. पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के चलते रंग और पिचकारियां बिक नहीं पाए थे. लेकिन इस बार दुकानदारों को उम्मीद है कि रंगों और पिचकारियों की बिक्री ज्यादा होगी.