शिमलाः राजधानी शिमला में कोरोना पॉजिटिव मामले आने और संक्रमित व्यक्ति के ऑफिस में आने के चलते एडवोकेट जनरल का कार्यालय अगले आदेशों तक बंद रहेगा. साथ ही अगले आदेशों तक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
शहरी एसडीएम मनजीत शर्मा ने कार्यालय को आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही जिला निगरानी अधिकारी शिमला को निर्देश दिए हैं कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद सैंपल लिए जाएं. इसके अलावा ऑफिस और साथ लगते क्षेत्र को सेनिटाइज करने के लिए भी कहा है.
एसडीएम मनजीत शर्मा ने कहा कि एडवोकेट जनरल के कार्यालय में कोरोना का मामला सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है. ऐसे में कोरोन व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.