रामपुर:उपमंडल के करीब 20 अति दुर्गम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी आदित्य नेगी नंती गांव कई किलोमीटर पैदल चल कर (DC Rampur tour)पहुंचे. ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के हिमकोफेड अध्यक्ष कौल सिंह नेगी (Himcofed President Kaul Singh Negi) और एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने भी पैदल चलकर अति दुर्गम गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना.
पहली बार गांव पहुंचे डीसी:दुर्गम नंती गांव में पहली बार किसी डीसी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने वहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान करने की बात कही. उन्होंने फांचा से बाह पुल तक निजी बिजली परियोजना द्वारा बनाई गई ढाई किलोमीटर सड़क लोक निर्माण को ट्रांसफर करने और मरम्मत कराने के आदेश दिए. इसके बाद नंती गांव के लोगों को बस तक की दूरी ढाई किलोमीटर कम हो जाएगी. इस अति दुर्गम क्षेत्र के बाशिंदे आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से आज तक वंचित है.