शिमला: कोरोना काल मे वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है. बीते दिन ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विपक्ष के नेता अग्निहोत्री ने राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. वहीं, शनिवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर प्रतिदिन एक करोड़ देशवासियों को टीका लगाने की मांग की.
शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यशवंत छाजटा की अगुवाई में कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त आदित्य नेगी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. इस मौके पर यशवंत छाजटा ने कहा कि जिस रफ्तार से टीकाकरण हो रहा है, उससे 3 साल से अधिक समय लग जायेगा. उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने जहां 2020 में ही वैक्सीन के लिए ऑर्डर दे दिया था. वहीं, भारत सरकार ने 2021 में आकर ऑर्डर दिया, जिसकी संख्या बहुत ही कम है.