हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध - himachal news

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक अहम बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी वीजा निलंबित करने का फैसला लिया है. उधर, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भी इस फैसले के बाद पहले से ज्यादा सतर्क हो चुकी है.

Shimla administration on alert regarding corona virus
कोरोना को लेकर शिमला में प्रशासन सतर्क

By

Published : Mar 13, 2020, 9:16 PM IST

शिमला:कोरोना को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और भी चौकना हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों की देश में एंट्री पर एक महीने के लिए बैन लगा दिया है.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक अहम बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी वीजा निलंबित करने का फैसला लिया है. उधर, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भी इस फैसले के बाद पहले से ज्यादा सतर्क हो चुकी है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर सामूहिक सभाओं और समारोह पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उधर, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भी इस फैसले के बाद पहले से ज्यादा सतर्क हो चुकी है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर सामूहिक सभाओं और समारोह पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिला शिमला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि कोरोना के चलते जिला शिमला में भी सभी प्रकार के मेले सभाओं पर बैन लगा दिया है. वैसे अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी भी शख्स की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:फर्जी डिग्री मामला: मानव भारती विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details