हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में भारी बर्फबारी का क्रम जारी, देश-दुनिया से कटा जनजातीय जिला - किन्नौर में आवजाही बंद

किन्नौर में सोमवार से हो रही बर्फबारी के चलते जिला के सभी सम्पर्क मार्ग बंद हो गए हैं और वाहनों की आवजाही ठप हो गई है. किन्नौर के छितकुल, नाको, हांगो, चुलिंग, सांगला में फिलहाल मोबाइल सेवा भी अस्थाई रूप से बंद हो गई है.

heavy snowfall in kinnaur
heavy snowfall in kinnaur

By

Published : Jan 7, 2020, 9:16 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर सोमवार से हो रही बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में आ गया है. अधिक बर्फबारी के कारण जिला के सभी सम्पर्क मार्ग बंद हो गए हैं और वाहनों की आवजाही पूरी तरह ठप पड़ गई है.

किन्नौर के छितकुल, नाको, हांगो, चुलिंग, सांगला में फिलहाल मोबाइल सेवा भी अस्थाई रूप से बंद हो गई है. ऐसे में लोगों से सम्पर्क करना भी मुश्किल हो रहा है. सूचना अनुसार जिला के छितकुल में 4 फीट, सांगला में 2 फीट, नाको, चुलिंग, हांगो में 3 फीट के करीब बर्फबारी हुई है.

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है और पूरे क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. हिमपात से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में बिजली गुल बताई जा रही है. वहीं, किन्नौर में बर्फबारी से किसान और बागवान काफी खुश हैं. साथ ही साथ बर्फबारी से आने वाले समय मे पानी की समस्याए नहीं आएगी.

वीडियो.

मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा ने बताया कि अभी दो दिन मौसम इसी तरह खराब रहने की आशंका है और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा जिससे जिला में ठंड का कहर लगातार बना रहेगा. मंगलवार को जिला किन्नौर के कल्पा का तापमान माइनस 28 डिग्री निचे लुढ़क गया है. वहीं, बर्फबारी के बाद प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में देर शाम हुई भारी बर्फबारी से फिसल रहे हैं वाहनों के टायर, HRTC ने बसों की आवाजाही रोकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details