हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में 3 माह के बच्चे समेत 7 नए मामले, राजधानी में कुल 303 केस - coronavirus positive in shimla

शिमला में रविवार काे कोरोना वायरस के 7 नए मरीज आए हैं. राजधानी शिमला में कोरोना के अभी तक 330 मामले आए हैं जिसमें से 94 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है और 233 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी तक जिला में कोरोना से दो मौतें हुई हैं.

coronavirus positive in shimla
coronavirus positive in shimla

By

Published : Aug 30, 2020, 10:02 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में रविवार काे कोरोना वायरस के 7 नए मरीज आए हैं. इसमें आईजीएमसी के काॅर्डिक वार्ड में एडमिट बिलासपुर की एक महिला काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है. महिला के हार्ट में दिक्कत थी, जिसके कारण इसे वार्ड में भर्ती करवाया गया था.

महिला का ट्रीटमेंट चल रहा था. महिला का काेराेना टेस्ट करवाए जाने पर रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई है. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत महिला काे आइसाेलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया. वहीं, महिला के काॅटेक्ट में आए डाॅक्टराें, स्टाफ और मरीजाें काे क्वारंटाइन कर दिया गया है. उनके सैंपल लिए गए हैं.

इसके अलावा शहर में कोरोना के छह नए मरीज आए हैं. इसमें तीन मामले शोघी बैरियर में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए पुलिस जवान के प्राइमरी कॉन्टेक्ट है. टूटीकंडी के बैंक के कर्मचारियों के कॉन्टेक्ट में आई एक महिला और उसके तीन माह का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जतोग के मिलिट्री हॉस्पिटल का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन ने सभी पॉजिटिव को मशोबरा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है.

इस बारे में सीएमओ शिमला सुरेखा चाोपड़ा ने बताया कि रविवार को शहर में काेराेना के 6 नए मरीज आए हैं. उन्हाेंने कहा कि मरीज प्राइमरी काॅन्टेक्ट के हैं. सभी मरीजाें काे मशाेबरा स्थित काेविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है. जहां से मरीज आए हैं वहां पर सेनिटाइज भी करवा दिया गया है. उन्हाेंने लाेगाें से अपील की है कि वह काेराेना की गाइडलाइन का पालन करें. भीड़ में जाने से बचें ताकि काेराेना से बचा जा सके.

जिला शिमला की अगर बात की जाए तो अभी तक कोरोना के यहां पर 330 मरीज आए हैं, जिसमें से 94 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है और 233 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी तक जिला में कोरोना से दो मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड-19:कोरोना केस आने के बाद ऊना का आयुर्वेदिक अस्पताल दो दिन रहेगा बंद

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से 33वीं मौत, 65 वर्षीय महिला ने टांडा में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details