शिमलाः राजधानी शिमला में रविवार काे कोरोना वायरस के 7 नए मरीज आए हैं. इसमें आईजीएमसी के काॅर्डिक वार्ड में एडमिट बिलासपुर की एक महिला काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है. महिला के हार्ट में दिक्कत थी, जिसके कारण इसे वार्ड में भर्ती करवाया गया था.
महिला का ट्रीटमेंट चल रहा था. महिला का काेराेना टेस्ट करवाए जाने पर रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई है. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत महिला काे आइसाेलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया. वहीं, महिला के काॅटेक्ट में आए डाॅक्टराें, स्टाफ और मरीजाें काे क्वारंटाइन कर दिया गया है. उनके सैंपल लिए गए हैं.
इसके अलावा शहर में कोरोना के छह नए मरीज आए हैं. इसमें तीन मामले शोघी बैरियर में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए पुलिस जवान के प्राइमरी कॉन्टेक्ट है. टूटीकंडी के बैंक के कर्मचारियों के कॉन्टेक्ट में आई एक महिला और उसके तीन माह का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जतोग के मिलिट्री हॉस्पिटल का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन ने सभी पॉजिटिव को मशोबरा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है.