शिमला: रविवार को शिमला में बाहरी राज्यों के विशेषज्ञों ने सेमिनार का आयोजन किया. बैठक में हिल्स क्वीन के पैदल रास्तों पर चर्चा की गई. शिमला कभी कार फ्री प्लेस और पैदल रास्ते के लिए जाना जाता था, लेकिन अब शिमला में पैदल रास्ते लुप्त होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के प्रभाव का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग', CM बोले- मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए उकसाया जा रहा
सेमिनार का आयोजन ywca यंग बुमिन हॉल में हैप्पीहाइकर्स दिल्ली और शिमला पैडीसिन द्वारा ओम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. इसी बीच शिविर में दिल्ली से आए विशेषज्ञ राजन रवि ने बताया कि शिमला में पैदल चलने के रास्ते लुप्त होता जा रहे हैं. हिल्स क्वीन में देश-विदेश से लोग आते थे और पैदल रास्ते का आंनद लेते थे, लेकिन अब कारों और धड़ले से हो रहे निर्माण ने पैदल रास्तों को खत्म कर दिया है. दिन-प्रतिदिन ये रास्ते लुप्त हो रहे हैं.