शिमला: आईजीएमसी के डॉक्टर्स और अन्य कोरोना वॉरियर्स के लिए पहली बार प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने राखियां भेजी हैं. ये राखियां उन डॉक्टरों को भेजी गई हैं, जिनकी बहनें नहीं हैं. ये राखियां रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की मैनेजर निर्मला चौहान और ओम प्रकाश ने आईजीएमसी के सीएमओ कर्नल महेश को सौंपी हैं. वहीं, राखियां पाकर आईजीएमसी प्रशासन ने स्वयं सहायता समूहों की बहनों का आभार व्यक्त किया है.
मैनेजर निर्मला चौहान और ओम प्रकाश ने बताया कि प्रदेश के कई स्वयं सहायता समूहों में कार्य करने वाली महिलाओं ने ये राखियां खुद अपने हाथों से तैयार की हैं और आईजीएमसी के डॉक्टरों सहित अन्य कोरोना वॉरियर्स के लिए भेजी हैं. उन्होंने कहा कि ये योद्धा कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा ये पहल की गई है.
आईजीएमसी के सीएमओ कर्नल महेश ने बताया कि विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा आज अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर्स और अन्य कोरोना वारियर्स के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखियां भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ रक्षाबंधन के दिन इन राखियों को अपने हाथों पर बांधेंगे.