हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन, सदन में हंगामे के आसार - विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का इस कार्यकाल का ये (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) आखिरी बजट सत्र है. बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज दूसरा दिन है. बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत दो दिवंगत विधायकों किशोरी लाल और चमन लाल के शोक-उद्गार के साथ होगी.

himachal assembly budget session
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Feb 24, 2022, 9:06 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. पहले दिन सत्र की शुरुआत बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) के अभिभाषण से हुई. बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत दो दिवंगत विधायकों किशोरी लाल और चमन लाल के शोक-उद्गार के साथ होगी. इसके पश्चात प्रश्नकाल होगा, इस दौरान विपक्ष कई सवालों पर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करेगा.

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का इस कार्यकाल का ये (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) आखिरी बजट सत्र है. इस बजट सत्र के पहले ही दिन वॉकआउट देखने को मिला. परंपरा के अनुसार बजट सत्र में पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होता है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का अभिभाषण शुरू हुए करीब चालीस मिनट ही हुए थे कि विपक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (mukesh agnihotri on jairam government) ने कहा कि वे राज्यपाल का सम्मान करते हैं, लेकिन ये अभिभाषण झूठ का पिटारा है. उसके बाद नारेबाजी करते हुए विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर चले गए. राज्यपाल ने कुल एक घंटा चालीस मिनट में अपना अभिभाषण पूरा किया. अभिभाषण में राज्यपाल ने कोरोना काल में सरकार के प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया और बताया कि कैसे कोविड टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on mukesh agnihotri) ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और चुनौती दी कि विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पिटारा साबित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र: हिमाचल में पहली बार राज्यपाल ने पढ़ा ई-अभिभाषण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details