शिमलाःप्रदेश के स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां नहीं होंगी. कोरोना कि संकट के चलते सभी छुट्टियों को समाप्त कर दिया गया है. स्कूलों में जनवरी और फरवरी माह में भी छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी.
मार्च में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दोनों स्कूलों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. हालांकि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ज्यादा बर्फबारी होती है, उन स्कूलों में छुट्टियां दी जा सकती है और वहां ऑनलाइन पढ़ाई ही छात्रों की जारी रखी जाएगी. इसे लेकर फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा.
केंद्र की ओर से अनलॉक 4 की गाइडलाइंस 21 सितंबर से छात्रों को नौवीं से 12वीं कक्षा तक स्कूलों में बुलाने को लेकर मंजूरी दी गई है, लेकिन यह फैसला अभी राज्य सरकारों पर निर्भर करता है.
ऐसे में यह देखा जाएगा कि प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर कितनी संभावना है और उसी के आधार पर सरकार यह फैसला लेगी. केंद्र सरकार ने 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी स्कूल बुलाने के लिए कहा गया है.