शिमला:देशभर में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई (Bhimrao Ambedkar birth anniversary) गई. उनकी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय भारत रत्न देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कुलदीप राठौर ने कहा है कि आज भाजपा के इस शासनकाल में देश के सामने संविधान को (Bhimrao Ambedkar birth anniversary) बचाने की बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा है कि आज जिस प्रकार से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लोगों को धर्म, जाति व भाषा के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से (Scheduled Castes Department of HP Congress) आह्वान किया कि वह समाज विरोधी शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर इन्हें बेनकाब करें. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जिस परिकल्पना के साथ भारत के संविधान का निर्माण किया था, वह आज पीछे छूटता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ गई है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस के अथक प्रयासों और पार्टी के नेताओं के बलिदान के बाद देश आजाद हुआ. लेकिन आज देश के इतिहास से भी छेड़छाड़ की जा रही है.
वहीं, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष यादवेंद्र गोमा ने (Scheduled Castes Department of HP Congress) कहा कि आज संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेशभर से अनुसूचित जाति विभाग के सभी पदाधिकारी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि समाज को विघटनकारी शक्तियों (disruptive power) से बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस पर है. आज का दिन बाबा साहब की याद में उनके दिखाए पथ पर चलने के संकल्प का है. उन्होंने कहा कि हमें देश की एकता और अखंडता के लिये एकजुट होकर आगे आना है.
ये भी पढे़ं:CM ने पालमपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमाओं का किया अनावरण
ये भी पढे़ं:SOLAN: भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर विशेष दलित वर्ग के नहीं बल्कि राष्ट्र के हैं नेता: राज्यपाल