हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अटल टनल पर सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका स्थापित करे सरकार: संजय दत्त - atal tunnel rohtang

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने अटल टनल से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने इतिहास से छेड़छाड़ करने की जो परंपरा शुरू की है वह पूरी तरह से निंदनीय है.

sanjay-dutt-statement-on-removing-foundation-stone-of-sonia-gandhi-from-atal-tunnel
फोटो.

By

Published : Jul 4, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 6:16 PM IST

शिमला: अटल टनल रोहतांग से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने रविवार को एक बयान जारी कर केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने रोहतांग टनल में सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को जल्द स्थापित नहीं किया तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी.

संजय दत्त ने कहा कि सरकार ने कांग्रेस के विरोध के बाद भरोसा दिया था कि उसे जल्द ही उसी स्थान पर स्थापित किया जाएगा, लेकिन अभी तक स्थापित नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने इस जिले का दौरा किया था और पाया था कि पट्टिका निकाले जाने कि यहां आम लोगों में नाराजगी है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी बड़ा रोष है.

तत्कालीन यूपीए सरकार की देन है रोहतांग टनल

भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने इतिहास से छेड़छाड़ करने की जो परंपरा शुरू की है वह पूरी तरह से निंदनीय है. कांग्रेस के कार्यकाल में बनाई गई संस्थाओं एवं उपकरणों को केंद्र सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा बेचने का काम कर रही है. रोहतांग टनल तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व यूपीए की देन है.

सोनिया गांधी ने रखी थी टनल की आधारशिला

देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस टनल निर्माण के लिए समुचित बजट स्वीकृत कर तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 28 जून 2010 को ही सुरंग की आधारशिला रखी थी. पिछले साल 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टनल के उद्घाटन के बाद वहां से पट्टिका को गायब कर भाजपा ने अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया था. लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक दल की सरकारें आती-जाती हैं पर उनके कार्यों की पट्टिका को इस तरह से हटाना या उनसे किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना लोकतंत्र का घोर अपमान है.

अपने नेताओं का अपमान सहन नहीं करेगी कांग्रेस

संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं का अपमान सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के निर्माण में भाजपा का कोई योगदान नहीं रहा. भाजपा का उद्घाटन और इसके नामकरण का ही योगदान है. कांग्रेस को इस पर कोई आपत्ति नहीं है उन्हें आपत्ति तो इसकी शिलान्यास पट्टिका को हटाने का है, जिसे जल्द उसी स्थान पर स्थापित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस और NSUI का प्रदर्शन, सद्बुद्धि यज्ञ का किया आयोजन

Last Updated : Jul 4, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details