हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, यहां पढ़े गतिविधियों का शेड्यूल - हिमाचल के स्कूलों

हिमाचल के स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है. पखवाड़े के तहत स्कूलों में स्वछता से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएगें.

concept

By

Published : Sep 1, 2019, 3:03 PM IST

शिमलाः विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने को लेकर हिमाचल के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है. एक से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले पखवाड़े के तहत स्कूलों में स्वछता से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएगें.


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रदेश के शिक्षा विभाग को यह आदेश जारी किए गए है कि वह स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के तहत उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों को पखवाड़े के आयोजन के निर्देश दे दिए हैं.


स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्कूलों में 2 सितंबर को स्वच्छता शपथ दिवस, 3 सितंबर को स्वच्छता सहभागिता दिवस, 8 और 9 सितंबर को हैंड वाश डे,10 सितंबर को पर्सनल हाईजीन डे,11 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा दिवस,12 सितंबर को स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस,13 सितंबर को स्वच्छता एक्शन प्लान डे आयोजित किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, ताकि उन्हें स्वच्छता के प्रति सजग बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र नवीनीकरण में देरी पर अतिरिक्त फीस लेने पर रोक, HC ने दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details