शिमलाः विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने को लेकर हिमाचल के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है. एक से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले पखवाड़े के तहत स्कूलों में स्वछता से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएगें.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रदेश के शिक्षा विभाग को यह आदेश जारी किए गए है कि वह स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के तहत उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों को पखवाड़े के आयोजन के निर्देश दे दिए हैं.