शिमला: कोरोना की वजह से प्रदेश के स्कूल बंद हैं. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई 'समय 10 से 12 वाला हर घर बने पाठशाला कार्यक्रम' के तहत करवाई जा रही है. ऑनलाइन पढ़ाई का भी बेहतर रुझान शिक्षा विभाग को देखने को मिल रहा है. बड़ी बात यह है कि प्रदेश के कुछ सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन जो छात्रों को पढ़ाया जा रहा है वह छात्रों को समझ भी आ रहा है. इसका आंकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि समग्र शिक्षा ने पढ़ाई का असेसमेंट करने के लिए छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा करवाई, जिसमें 77 फीसदी छात्रों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.
समग्र शिक्षा की ओर से परीक्षा करवाने का मुख्य उद्देश्य यह जानना था कि ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से छात्र अच्छे तरीके से पढ़ाई कर पा रहे हैं या नहीं. ट्रायल के तौर पर यह ऑनलाइन असेसमेंट परीक्षा समग्र शिक्षा की ओर से करवाई गई थी. पहली बार आयोजित की गई इस तह की परीक्षा में प्रदेश में 85 हजार से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. उसमें से 77 फीसदी बच्चों ने 75 परसेंट से अधिक का स्कोर प्राप्त किया है. हालांकि, अभी तक समग्र शिक्षा ने छात्रों को यह परिणाम नहीं बताया है. इसका परिणाम बताने के लिए एक तिथि तय की गई है.