शिमला: हिमाचल में बर्फबारी के बाद भी कई जिलों में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. शिमला सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. सोमवार को भी प्रदेश भर में तीन एनएच सहित 359 सड़कें बंद रही.
बर्फबारी के बाद नहीं कम हो रही लोगों की मुश्किलें, 359 सड़कों पर यातायात ठप - शिमला में सड़कों पर आवाजाही ठप
शिमला सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. सोमवार को भी प्रदेश भर में तीन एनएच सहित 359 सड़कें बंद रही. शिमला में ही 230 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है.
शिमला में ही 230 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है. रोहड़ू रामपुर चौपाल में बर्फबारी ज्यादा होने के चलते अभी भी संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवजाही नहीं हो पाई है. इसके अलावा मंडी जोन में 95 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि कांगड़ा जोन में 31 सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं. बर्फबारी को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 332 के करीब डोजर जेसीबी लगाए हैं, लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण सड़कों को खोलने में मुश्किल हो रही है.
लोक निर्माण विभाग को सोमवार को 10732,77 लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा बिजली विभाग और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में अभी भी बिजली नहीं है. जिला में जगह-जगह बिजली की तारें टूटी हुई हैं, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बता दें कि शिमला में 8 जनवरी को प्रदेश भर में भारी बर्फबारी हुई थी जिसके बाद प्रदेश में सड़को पर वाहनों की आवजाही ठप हो गई थी.